March 19, 2024

How to earn using quora & Get traffic to our site | कोरा से एअर्निंग कैसे करे और इससे अपनी साइट पर ट्रैफिक कैसे लाये।

Quora से एअर्निंग कैसे करे और इससे अपनी साइट पर ट्रैफिक कैसे लाये। 

कोरा से एअर्निंग कैसे करे और इससे अपनी साइट पर ट्रैफिक कैसे लाये। How to earn using quora & Get traffic to our site

 

नमस्कार दोस्तों। 
                     आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है कोरा के बारे में, कोरा का नाम तो अपने सुना होगा। गूगल सर्च इंजन की तरह कोरा भी आज कल बहुत पॉपुलर हो गया है। कोरा में रोज लगभग 2-3 मिलियन लोगो विसिट करते है, ऐसा क्या है कोरा में की इतने लोग डेली विजिट करते है, तो हम आज इस पोस्ट में Detail बात करेंगे। 

Quara क्या है ?

                    Quara site 21 जून 2010 को लॉन्च हुए थी। यह एक इसी साइट है, जिसमे आप आपने नॉलेज को लोगो की मद्दद के लिए उपयोग कर सकते है, और अपने डाउट को क्लियर कर सकते है, ये एक ऐसा प्लॅटफॉम है जिससे आप किसी भी फील्ड का question लोगो से पूछ सकते है और फ्री में Answer और नॉलेज ले सकते है। अगर आप भी किसी फील्ड का अच्छा knowledge रखते है तो आप भी इस साइट पर जाकर आपका knowledge शेयर कर सकते है, इसके लिए आपको simply कोरा की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कोरा साइट वेब बेस ओर एंड्राइड बेस दोनों में availabe है।

कोरा use करनेसे आपकोकई फायदेहो सकतेहै,इसेuse करने सेआपका नॉलेजimporve होगा, साथही साथआपकी writting skill और Research skill भीइम्प्रूव होगी।

Quara से earning कैसे होती है ?


Yahoo Question
को पीछेछोड़कर कोरासाइट नंबरवन पर गयीहै। अपनीबढ़ती हुएपॉपुलिटी से कोरा ने हाल ही में अपना Quera Partner प्रोग्राम लॉन्चकिया है, जिसका Use करकेआप Question Answer के द्वारापैसा कमासकते है।यह एकतरह काmonetization प्रोग्राम है, जैसा कीother ऐड नेटवर्कपर होताहै। अभी यह प्रोग्राम सभी मैम्बर के  लिए नहीं है, only वही मेंबरयूजर कररहे है, जो इससेलायक है इसीलिए कोराप्रोग्राम सभीटैलेंटेड मेंबरको ईमेलसे invitation लिंक शेयरकर रहीहै, जिसकाUse करके आपइस प्रोग्रामसे जुड़सकते है। 

अगर आपको इस प्रोग्राम से जुड़ना है तो आप कुछ टिप्स use करसकते है।
  • कोरा में ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर एकदम क्लियर लगानी होगी|
  • साथ में आपको आपका experience और knowledge को fill करना होगा, जो कुछ प्रोफाइल में पूछा है उसका सही Answer दे। 
  • आपको जिस चीज़ का अच्छा नॉलेज है उसी टॉपिक को सेलेक्ट करे।
  • कोरा में हर Question का सही से जवाब दे जिसका आपको अच्छे से नॉलेज हो, कॉपी राइट कॉन्टैन लिखे। Answer के साथ साथ Question भी पूछ सकते हो। 
  • सही जानकारी के लिए आप इमेज का भी यूज़ कर सकते हो। 
  • तो इन बातो का धयान रखकर आप भी कोरा एअर्निंग पार्टनर का हिस्सा बन सकते हो।

Quara से अपनी साइट पर ट्रैफिक कैसे लाये??

                   जैसा कीआपको Quara केबारे मेंनॉलेज तोहो गयाहै। कोरामें डेली2-3 मिलियन ट्रैफिकआता है, तो आपकोअपनी साइटपर कोराके ट्रैफिकको डायवर्डकरना होगा, इसके लिएसबके पहलेआपको कोरामें आपकीसाइट केनाम सेid बनानी होगी।आपको आपकीसाइट केरिलेटेड टॉपिकसेलेक्ट करनेहोंगे, जिससेटॉपिक केरिलेटेड लोगआपके आकउंटपर आएंगे।आपको कोराके हर  Question काAnswer केसाथ साथ अपनी साइटका लिंकशेयर करनाहोगा जिससेऑडियंस आपकेसाइट परविसिट करे, साथ हीआप अपनेसाइट केनई पोस्टभी शेयरकर सकतेहो। तोजल्द हीअपना कोरापर अकाउंटबनाइये औरअपनी वेबसाइटपर ट्रैफिकलाइए।

दोस्तों मेंआशा करता हूँ, आपको मेराये पोस्टपसंद आयीहोगी, कुछनई जानकारीके लिएकमेंट करेऔर साइटको फॉलोकरे

3 thoughts on “How to earn using quora & Get traffic to our site | कोरा से एअर्निंग कैसे करे और इससे अपनी साइट पर ट्रैफिक कैसे लाये।

  1. You have shared amazing way to earn money with quora. Thank you for sharing these ways to gain traffic from Quora.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *