September 7, 2024

BEST MONEY EARNING ANDROID APPS 2023 | एंड्राइड मोबाइल के पैसे कैसे कमाए

BEST MONEY EARNING ANDROID APPS 2023! MONEY EARNING APPS FOR ANDROID!

 

हेलो दोस्तों, क्या आप भी एंड्राइड एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हो? तो आज के पोस्ट मे, मै आपको Best Money earning andriod apps के बारे में बताने जा रहे जिनका उपयोग करके आप अच्छी earning कर सकते है। Google Play store में आपको हजारो एप्लीकेशन मिल जाएगी जिनका use करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। इन एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों को शेयर या invite करके भी पैसा कमा सकते हो, कुछ money earning apps में आप स्पिन (luck by spin), Reseller, Game खेलकर, वीडियो देखकर, न्यूज़ पढ़कर, और Earn money watching Ads देखकर भी एअर्निंग कर सकते हो।
इन application की earning से आप चाहे तो Mobile Talktime Balance, Internet Data recharge, Paytm, Cash प्राप्त कर सकते हैं।

Google play store में आपको बहुत सारी ऐसी Money Earning apps for android Application भी मिल जायगी जो हमको बेवकूफ बना देती है और हमें कुछ भी एअर्निंग नहीं होती, इसीलिए आज हम आपको Top Online paying apps कुछ trusted और genuine earning app के बारे में बताने जा रहे है जिसको डाउनलोड करके आप daily earn money करने लग जाओगे।

तो चलिए जानते है Best money making apps for android phones 2023


MATCH 365 :-

 
 

 

यह एक Gaming एप्लीकेशन है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग की तलाश में है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए है । यह एप्लीकेशन अभी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुए है और ये बहुत अच्छा पैसा दे रही है । यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करते ही 70 Rs मिलते है। ये एप्लीकेशन PIVOT AND HAPO app की तरह है। यहाँ आप फुटबॉल मैच पर प्रेडिक्शन लगा कर earn कर सकते हो।

यहाँ आप signup और रजिस्ट्रेशन के पैसा भी earn कर सकते हो। साथ साथ आप व्हाट्सप, फेसबुक पर दोस्तों को शेयर करके अच्छी एअर्निंग कर सकते है। यहाँ आप आसानी से बिट कॉइन earn कर सकते हो जिसे Paytm (Paytm cash earning games) में या बैंक ट्रांफर कर सकते हो।
दिए गए download लिंक पर क्लिक करे और ये steps follow करे।

 

सबसे पहले आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करे फिर अपने gmail Id से signup करे उसके बाद app डाउनलोड हो जाएगी फिर आपको उसी Gmail Id से Log- In करना होगा. 

अपना अकाउंट कैसे एक्टिव करे?

आपके अकाउंट को एक्टिव करने के लिए App चालू होते है एक प्रेडिक्शन का ऑप्शन होगा, जहा आपको कोई भी मैच पर प्रेडिक्शन करना होगा। फिर आपको कुछ पोस्ट पर like और कमेंट करना होगा, और एक पोस्ट करना होगा ये करते ही आपको 100 MC पॉइंट्स मिल जायेगे, जिसे आप बिट कॉइन में कन्वर्ट कर सकते है।


BEST SEVEN WAY TO EARN MONEY ONLINE 2019 IN HINDI

Meesho App :-

 

 

 

 

यह एक Reseller एप्लीकेशन है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग की तलाश में है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए है। ये आपको बिना investment के अच्छा बिज़नेस प्रोवाइड करती है। यहाँ आप आसानी से 10 हजार से 20 हजार Monthly पैसा कमा सकते हो। यहाँ कंपनी आपको बहुत से प्रोडक्ट देती है, जिसे आप WhatsApp,Facebook पर दोस्तों को शेयर और sell करके अच्छी एअर्निंग कर सकते है। यहाँ आपको हर प्रोडक्ट पर अच्छा मार्जिन मिलता है जिसे आप खुद decide कर सकते हो यहाँ आपका पेमेंट आपको weekly आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। यहाँ sign up करने के का प्रोसेस बहुत ही आसान है।

 

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की प्रोडक्ट की डिलीवरी कंपनी खुद करती है और यहाँ आपके कस्टमर को अगर प्रोडक्ट पसंद ना आये तो आप आसानी से Return or Refund भी कर सकते है। यहाँ आपको पेमेंट के 2 ऑप्शन मिलेंगे cash on delivery और online payment. आप निचे दिए गए लिंक से आसनी से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।

 

 
 
Get 30% (Max Rs. 150) discount on 1st order

                                                   

WinZo Gold :-

 

यह एक Gaming एप्लीकेशन है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग की तलाश में है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए है । अगर आपको मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है (apps that pay you to play games) तो ये एप्लीकेशन आपके लिए फायदेमंद है क्योकि यहाँ आपको गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो (earn paytm cash without investment ) यहाँ आपको बहुत से गेम्स मिलेंगे जिसे आप अपने पाटनर्स के साथ खेल सकते हो।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की यहाँ रजिस्ट्रेशन करते ही आपको singup बोनस 15-20 Rs मिल जाता है साथ साथ आप व्हाट्सप, फेसबुक पर दोस्तों को शेयर करके अच्छी एअर्निंग कर सकते है।

                                                     

यहाँ minimum withdrawal amount 3 Rs कर सकते हो। यहाँ आप अपना पैसा Paytm, UPI, Bank Transfer में withdrawal कर सकते है।

Earn using Paytm App. Paytm Affiliate Program 2019

CHACHACASH App:-

 

यह App वीडियो कम्युनिटी चैटिंग एप्लीकेशन है, ये  कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए है, ये भी आपको अच्छी एअर्निंग दे रही है। यहाँ आप आपको signup बोनस 50 रूपये मिलता है और per रिफरेन्स आपको 10 रूपये मिलते है। यहाँ आपको डेली लॉगिन करने के अगर से points मिलते है।

SWAGBUCKS APP :- 

 
SWAGBUCKS एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी app है जो आपको Survey करने के पैसे देती है। SWAGBUCKS एक वेब बेस app है जो प्ले स्टोर पर SB Answer – Surveys that Pay के नाम से मौजूद है। यहाँ आपको एअर्निंग करने के बहुत सारे ऑप्शन जैसे सर्वेक्षण करके, सवालों के जवाब देने , गेम खेलकर ,वीडियो देखकर और Daily polls मिलेंगे जिससे आप अच्छी कमाई  कर सकते हैं। 
 
यहाँ आपको SB पॉइंट्स मिलेंगे, जिसका use आप Amazon, PayPal, Target, Walmart, and Starbucks के गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हो।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *