September 7, 2024
What is blog in hindi | Blog क्या है और Blogging से Earning कैसे करे ?

What is blog in hindi | Blog क्या है और Blogging 2024 से Earning कैसे करे ?

What is blog in hindi:- हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग में आशा करता हु की आप सब लोग अच्छे होंगे, आज के पोस्ट में हम Blogging के बारे बात करने वाले है ।अगर आप भी Google पर blog सर्च करके इस पोस्ट पर आये हो तो इसका मतलब ये है की आप भी ब्लॉग्गिंग करने में इंट्रेस्ट रखते हो या इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो इस पोस्ट में आपको blogging के बारे में पूरी डिटेल्स जैसे ब्लॉग्गिंग क्या है, blogging in hindi , अपना Blog कैसे बनाये, Blogging से Earning कैसे होती है, और इससे जुडी जानकारी  इस पोस्ट में मिल जाएगी।

ब्लॉग क्या होता है ?( What is blog )

Blog क्या है और Blogging से Earning कैसे करे ?
Blog क्या है और Blogging से Earning कैसे करे ?

अगर आप blogging में इंट्रेस्ट रखते हो तो अपने ब्लॉग का नाम तो सुना होगा, Blog एक गूगल का प्रोडक्ट है, जहा आप अपने इंट्रेस्ट से रिलेटेड टॉपिक पर कुछ इनफार्मेशन को लिख कर article बना सकते हो।

यहाँ आप अपने इंट्रेस्ट और नॉलेज को लिख कर पूरी दुनिया में publish कर सकते हो। जैसा की आपको पता है की फेसबुक पर भी आप जो भी पोस्ट करते हो वो ओनली फेसबुक में आपके फ्रेंड्स तक भी सिमित रहती है लेकिन ब्लॉग पर किया गया पोस्ट पूरी दुनिया में कोई भी देख सकता है, अगर वो आपके पोस्ट के रिलेटेड इनफार्मेशन गूगल में सर्च करता है तो। आपको ये जानकर अचुंबित होगा की ब्लॉग को आप फ्री में बना सकते हो और यहाँ से Earning भी कर सकते हो।

Blogger और Blogging में क्या डिफरेंट होता है ?

जैसा की आपको ऊपर ब्लॉग के बारे में जानकारी मिल गयी है की ब्लॉग क्या होता है। अब जान लेते है Blogger और blogging क्या होगा है ? जो भी Person Blog बनाकर डेली अपने इंट्रेस्ट के अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता है और उसे customized करता है, डिजाइनिंग करता है और शेयर करता है और लोगो के कमेंट का जवाब देता है वो Person blogger कहलाता है और इन सब काम को करना blogging कहलाता है।

Read also:- How to hide your own visitor at blogger?

Free में Blog कैसे बनाये?

अगर आप भी इंटरनेट की दुनिया में कुछ करना चाहते है तो ब्लॉग आपके लिए अच्छा तरीका है। अगर आप भी फ्री में ब्लॉग बनाना चलते है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जायेगे

जहा से आप अपने लिए फ्री में ब्लॉग बना कर ब्लॉग्गिंग कर सकते है और अपने नॉलेज को लोगो तक पंहुचा सकते है। इंटरनेट पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारी साइट available है जिनके बारे में आपको निचे डिटेल्स दे रहा हूँ।

Blogger.com :- blogging .Com गूगल का ही प्रोडक्ट है और ये फ्री ब्लॉगिंग के लिए सबसे ज्यादा Use होने वाला और सबसे बेस्ट प्रोडक्ट है। ब्लॉग्गिंग का उपयोग करके आप अच्छे से अच्छा ब्लॉग बना सकते हो।

और साथ ही साथ आपको यहाँ अपने ब्लॉग को customized करने के बहुत सारे फीचर मिल जायेगे, जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को website की तरह भी डिज़ाइन कर सकते है। अगर आप ब्लॉगर पर quality कंटेंट लिखते है और आपके ब्लॉगर पर अच्छा ऑडियंस ट्रैफिक आता है तो आपको यहाँ से Earning भी स्टार्ट हो सकती है ।

WordPress.Com :- फ्री में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो वर्डप्रेस साइट भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। WordPress साइट का Use करके भी आप फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते हो इस साइट में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायेगे

जिनसे आप अपने ब्लॉग को unique और attractive बना सकते हो लेकिन इस साइट पर आपको Earning करना का ऑप्शन नहीं मिलेगा ब्लॉगर की तरह आप यहाँ adsense के ads लगा कर Earning नहीं कर सकते हो।

Tumblr.Com :- अगर आप भी फ्री ब्लॉगिंग की तलाश में है तो Tumblr आपने लिए बेस्ट हो सकती है। ये साइट अभी मार्किट में नई आई हुए है लेकिन कुछ ही दिनों में जल्दी फेमस हो गयी है, इस साइट पर आप ब्लॉग बना कर इंटरनेट पर अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते हो।

Wix.com :- फ्री ब्लॉगिंग के लिए ये साइट भी बेस्ट साइट है आप इस साइट पर जाकर भी ब्लॉग बना सकते हो। wix Blog में आपको बहुत सारे अलग अलग फीचर मिल जायेगे जहा से आप फ्री wix templates का Use करके अपने कंटेंट को अच्छे तरीके से represent कर सकते हो और अपने Blog को पूरी दुनिया तक पंहुचा सकते हो ।

Medium.com:– ये साइट भी फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा देती है इस साइट पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायेगे । Medium.com site ने भी अपना नाम टॉप फ्री ब्लॉगर साइट में बना लिया है । इस साइट पर आपको बहुत सारी audience मिल जाएगी जहा से आप अपने ब्लॉग को famous और कई सारे लोगो तक पंहुचा सकते हो।

Weebly.com :-फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Weebly बेस्ट साइट है आप यहाँ से भी फ्री में ब्लॉग बना कर पब्लिश कर सकते हो और अपने ब्लॉग को लोगो तक पंहुचा सकते हो। इस साइट में भी आपको बहुत सारे एडिटिंग फीचर्स मिल जायेगे जिससे अपने ब्लॉग को यूनिक बना सकते हो।

Read also :-Beta Family website to earn money online

Professional blogging कैसे करे ?

Blog क्या है और Blogging 2020 से Earning कैसे करे ?
What is blog in hindi

 

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग में अपना नाम बनाना चाहते हो तो आपको भी प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करनी होगी इसके लिए आपको फ्री ब्लॉग्गिंग को छोड़ कर थोड़ा Investment करना होगा और अपना यूनिक ब्लॉग बनाना होगा। इसके लिए आपको निचे दी गयी सारी बातो का ध्यान रखना होगा ।

  • Professional blogging करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog का Niche decide करना होगा। जिस भी फील्ड में आप परफेक्ट हो उस फील्ड को चुनना होगा ।
  • Niche decide करने के बाद आपको उसका नाम decide करके domain registration करना होगा।
  • Domain Registration के बाद आपको फ्री होस्टिंग को छोड़ कर Web Hosting purchase करनी होगी ।
  • Web Hosting purchase करने के बाद आपको डोमेन के साथ Web Hosting को कनेक्ट करना होगा।
  • ऊपर के सारे स्टेप करने के बाद आपको अपनी साइट को Customized करना होगा, जैसे साइट पर theme सेट करनी होगी, साइट के जो भी menu है वो बनाने होंगे, साइट के कुछ compulsory pages बनने होंगे।
  • अब आप अपने Niche के रिलेटेड keyword को find करके (Best keyword Research tools) उस पर unique, informative कंटेंट लिख सकते हो और उन्हें publish कर सकते हो।

ये सब कम्पलीट करने के बाद आपकी साइट रेडी हो जाएगी और आप अब अपने साइट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। जैसे आप ये साइट देख सकते है A1jaankari.com

Blogging से Earning कैसे करे?

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से Earning करने का सोच रहे हो तो ये अच्छा प्लेटफॉर्म है, ब्लॉग्गिंग करके आप अच्छी Earning कर सकते है। ब्लॉग्गिंग से Earning करने के लिए आपको सबसे पहले वो टॉपिक सर्च करना होगा जिसमे आप Perfect हो, जिसके बारे में आपको पूरा नॉलेज हो। और साथ ही आपको ब्लॉग पर डेली टाइम देना होगा और साथ साथ अपने ब्लॉग पर यूनिक कंटेंट लिखे।

“लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Practical Digital Marketing Skills सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

Blogging से Earning के लिए बहुत सारे ऑप्शन available है:-

  • Adsense : Blogging से Earning करने के लिए सबसे famous और पॉपुलर तरीका Adsense है। अगर आप भी Blog बनाकर Earning करना चाहते हो तो Adsense का इस्तेमाल कर सकते हो। Adsense से earning के लिए आपको Adsense की कुछ policy को फॉलो करके ब्लॉग को बनाना होगा जैसे Blog पर आपको यूनिक कंटेंट लिखना होगा, सही से कॉपी पेस्ट कंटेंट नहीं होना चाहिए और साथ ही अपने ब्लॉग को user friendly बनाना होगा। Adsense से Earning की बात की जाये तो यहाँ से आप बहुत सारी Earning कर सकते हो जो की लाखो में हो सकती है। कई ब्लॉगर Adsense से लाखो रूपये कमा रहे है।
  • Affiliate Maketing :- Blogging से Earning के लिए Affiliate Maketing बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है यहाँ से भी आप लाखो रुपये की Earning कर सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर किसी भी product का review लिख सकते है और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक ब्लॉग में शेयर कर सकते है। Affiliate Maketing के लिए आप amazon ,फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो ।
  • Selling your Service & product :– अगर आप अपने कोई भी प्रोडक्ट को वर्ल्ड- वाइड sell करना चाहते हो या आप अपने किसी सर्विस को लोगो तक पहुंचना चाहते हो तो ब्लॉग्गिंग बेस्ट आईडिया है, ब्लॉग्गिंग के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट पर अच्छे से आर्टिकल लिख सकते हो और अपने प्रोडक्ट लो भी लिस्ट कर सकते हो और अपनी सीलिंग को बड़ा सकते हो ।

ReadAlso- Earnkaro App kya hai Isse Paise kaise kamaye ??

conclusion:-

आज के पोस्ट में मैंने आपको Blog क्या है ? Blogging कैसे करते है,Blogging से Earning कैसे करते है, इन सब टॉपिक के बारे में जानकारी दी है, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करे और साथ ही ब्लॉग्गिंग के जुडी और जानकारी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते हो, मै आपके कमेंट का जवाब दुगा। साथ ही साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *