December 9, 2024
Twitter को लेकर Elon Musk ने दी बड़ी जानकारी, इंस्टाग्राम की तरह ट्विटर पर भी होगा मनोरंजन, यहां जानिए नया फीचर

Twitter को लेकर Elon Musk ने दी बड़ी जानकारी, इंस्टाग्राम की तरह ट्विटर पर भी होगा मनोरंजन, यहां जानिए नया फीचर

Twitter Update : – हमारे भारत देश में 15 मिलियन यूजर्स Twitter का इस्तेमाल करते हैं वही 100 करोड़ लोग Instagram का यूज करते हैं , यह दोनों प्लेटफार्म Meta के अंतर्गत आते हैं और बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है वहीं अगर इंस्टाग्राम की बात की जाए तो इंस्टाग्राम लोगों मनोरंजन के कई फीचर्स देता है जैसे reels ,profile highlight ,जो लोगों के द्वारा अधिक पसंद किए जाते हैं ।

वही इंस्टाग्राम की तरह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को अब काफी तगड़ा फीचर्स मिलने वाला है जिससे ना केवल टि्वटर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट रहेगा बल्कि एक मनोरंजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जाएगा ।

Elan mask ने दी जानकारी :-

हाल ही में एलोन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से ट्विटर के नए फीचर्स Tweets highlights को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ट्विटर के फीचर को लेकर ट्यूटर के एक यूजर DogeDesigner ने ट्वीट किया था वही री ट्वीट करते हुए ऐलान मस्क ने इस फीचर को कंफर्मेशन दिया  ।

 

यूजर को दिखने लगा है Tweets highlights फीचर्स :-

महत्वपूर्ण रूप से जब हमने इस नए फीचर्स को व्यक्तिगत रुप से चेक किया तो यह जानकारी हासिल हुई कि एंड्रॉयड फोंस के लिए या फीचर्स अभी जारी नहीं किया गया है परंतु IOS यूजर्स को या फिर से दिखना शुरू हो गया है ।

 

Ped Subscription कर पाएंगे highlights फीचर का इस्तेमाल :-

जैसे कि हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम और ट्विटर मैटर के अंतर्गत आते ही मैटर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर को लेकर कई बदलाव किए वहीं कई अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं , वही एक बड़ा बदलाव यह है कि मैटा की ओर से ट्विटर में सब्सक्राइब करने का विकल्प दे दिया गया है वही सब्सक्राइब यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलते हैं ।

Note :- ट्विटर पर जारी किया गया नया Tweets highlights featured केवल Ped Subscription इस्तेमाल कर पाएंगे , और अन्य यूजर्स इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ।

इस प्रकार करें Tweet Highlights फीचर्स का इस्तेमाल :-

  • पहले आपको अपने पसंदीदा ट्वीट्स को खोजना होगा , जिन्हें हाइलाइट्स करना चाहते हैं ।
  • इसके बाद ट्विटर के टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने मेनू ऑप्शन शो होगा ।
  • इसके बाद आपको Add/remove from highlights विकल्प को सेलेक्ट करना होगा ।
  • और बस अब आपकी प्रोफाइल पर आपकी पसंदीदा हाईलाइट हो रहा होगा ।

 

टीवी के लिए जल्द लॉन्च होगा ट्विटर वीडियो ऐप :-

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने ऐलान मस्क ट्वीट करते हुए एक टि्वटर वीडियो ऐप लाने को कहा था , इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए ऐलान मस्क ने कहा कि यह जल्द ही आ रहा है , इस रिप्लाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही यूजर्स को स्मार्ट टीवी के लिए ट्विटर वीडियो एप्लीकेशन देखने को मिलेगा जिसमें आप आराम से लगभग 2 घंटे तक आराम से वीडियो देख पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *